Friday, January 27, 2012

भारतीय इतीहास में 26 जनवरी का महत्व :-

भारतीय इतीहास में 26 जनवरी का महत्व :- 26 जनवरी, 1164 ई. राजा बीसल देव ने दील्ली पर विजय हासील की, 26 जनवरी, 1175 ई. मोहम्मद गौरी ने मुल्तान पर विजय प्राप्त की, 26 जनवरी, 1266 ई. नसीरुद्दीन महमूद की म्रत्यु हुई, 26 जनवरी, 1299 ई. मुगलों ने रणथंबोर की नाकेबंदी कर दी, 26 जनवरी, 1333 ई. एब्रबतूता का भारत में आगमन हुआ. 26 जनवरी, 1526 ई. बाबर ने इब्राहीम लोदी पर विजय प्राप्त की, 26 जनवरी, 1530 ई. बाबर की मृत्यु हुई. 26 जनवरी, 1539 ई. शेरशाह ने हुमायूँ को पराजित किया. 26 जनवरी, 1554 ई. जहागीर का जन्म हुआ. 26 जनवरी, 1556 ई. अब्दुल रहीम खानखाना का जन्म हुआ. 26 जनवरी, 1730 ई. नादिरशाह ने दील्ली को लूटा. 26 जनवरी, 1737 ई. नादिरशाह ने कंधार पर विजय प्राप्त की, 26 जनवरी, 1792 ई. अंग्रेजों व टीपू सुल्तान के मध्य युद्ध हुआ. 26 जनवरी, 1832 ई. अंग्रेजो ने पहली बार काबुल में प्रवेश किया. 26 जनवरी, 1835 ई. अंग्रेजो ने पहली बार समाचार पत्रों को स्वतंत्रता दी. 26 जनवरी, 1853 ई. भारत में पहली बार रेल वयवस्था हुई. 26 जनवरी, 1862 ई. बम्बई हाइकोर्ट की स्थापना हुई. 26 जनवरी, 1876 ई. कलकत्ता से बम्बई तक पहली बार रेलगाड़ी चली. 26 जनवरी, 1885 ई. इंडियन नेशनल कोंग्रेस की स्थापना हुई. 26 जनवरी, 1886 ई. गुजरात(पोरबंदर) में स्टशन बना. 26 जनवरी, 1888 ई. भारत में पहली बार टेलीफोन वयवस्था हुई. 26 जनवरी, 1903 ई. प्रथम तिब्बती मिशन का भारत में आगमन हुआ. 26 जनवरी, 1930 ई. इंडियन नेशनल कोंग्रेस द्वारा आज़ादी की घोषणा. 26 जनवरी, 1941 ई. सुभाषचंद्र बोस ने भारत से पलायन किया. 26 जनवरी, 1950 ई. स्वतंत्र भारत का सविधान बना. 26 जनवरी, 1998 ई. मुंबई व गोवा के बीच कोंकण रेल की शुरुआत. 26 जनवरी, 2001 ई. गुजरात में भूकंप से भीषण तबाही हुई.

पीएम की दौड़ में राहुल से आगे मोदी: सर्वे

प्रधानमंत्री की दौ़ड़ में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस के ' युवराज ' राहुल गांधी से काफी आगे निकल गए हैं! एक हालिया सर्वे में शामिल 24 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, जबिक राहुल गांधी को 17% लोगों ने इस पद के लिए अपना पसंदीदा माना।

बीजेपी का मुफ्त गाय, सस्‍ते टैबलेट का वादा

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी आरक्षण के तहत मुस्लिमों को दिए गए 4.5 फीसदी के आरक्षण को खत्म करेगी। उमा भारती, सूर्य प्रताप शाही, कलराज मिश्र और मुख्तार अब्बास नकवी ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। 72 पेजों के घोषणापत्र में अयोध्या में राम मंदिर के बारे में भी एक पैराग्राफ में जिक्र किया गया है। पार्टी की प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी सत्ता में आई तो हम राम मंदिर के निर्माण में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर भव्य मंदिर का निर्माण करेंगे। घोषणा पत्र के बारे में विस्तार से बताते हुए पार्टी की प्रदेश ईकाई के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश सिंह ने कहा, 'सत्ता में आए तो शुचिता, सामाजिक न्याय और समरसता, अंत्योदय और समता आधारित विकास देंगे। हम ईमानदार, संवेदनशील प्रशासनिक व्यवस्था का वादा करते हैं। सत्ता में आए तो पिछड़े वर्ग के 27 फीसदी के आरक्षण को फिर से बहाल करेंगे।' प्रदेश के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने वादों का अंबार लगाते हुए कहा, 'बीजेपी सत्ता में आई तो जैविक खाद के उपयोग को बढ़ाया जाएगा। रासायनिक खाद के उपयोग को घटाएंगे। गन्ना उत्पादन के लिए नए प्रकार के बीज तीन साल के अंदर उपयोग में लाए जाएंगे। 1 फीसदी ब्याज पर किसानों को कर्ज देंगे। नई कृषि नीति बनाई जाएगी। किसानों को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। किसानों को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी जाएगी। 1000 करोड़ रुपये के किसान कल्याण कोष बनाएंगे। कृषक कल्याण आयोग बनाएंगे। ब्लॉक पर कम दरों पर अपनी फसल बेचने को बाध्य न हो, इसलिए ब्लॉक स्तर पर न्यूनतम दरों पर गोदाम बनाए जाएंगे।' पार्टी ने राज्य के गरीब तबके को लुभाते हुए ऐलान किया, 'बीजेपी सत्ता में आई तो गरीबों के लिए चिकित्सा कार्ड बनेंगे। गरीब वर्ग के लोग किसी भी चिकित्सालय में मुफ्त इलाज करा सकेंगे। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों को एक गाय दी जाएगी। गरीबों को दो रुपये किलो गेहूं और तीन रुपये किलो चावल देने का भी वादा है। वृद्धावस्था समेत कई पेंशनों की रकम को बढ़ाया जाएगा। पांच हजार की कीमत पर छात्रों को लैपटॉप, एक हजार पर टैबलेट, छात्राओं को मुफ्त साइकिल दी जाएगी। गरीब छात्रों को लैपटॉप मुफ्त दिया जाएगा। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई का भी वादा किया है। पार्टी के मुताबिक हूजी और सिमी जैसे संगठनों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। सत्ता में आने पर बीजेपी ई-गवर्नेंस में हिंदी के इस्तेमाल को बढ़ावा देगी। वहीं, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जनता की नब्ज पकड़ने की कोशिश में पार्टी ने ऐलान किया है कि सशक्त लोकायुक्त कानून बनाकर मुख्यमंत्री को इसके दायरे में लाया जाएगा।' वहीं, पार्टी ने मायावती के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए आयोग गठित करने का वादा भी किया है। राज्य में बड़ी तादाद में मौजूद बेरोजगारों के हितों का ध्यान रखते हुए पार्टी ने पांच साल में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा भी किया है। 1.5 लाख शिक्षा मित्रों को स्थायी करने का वादा भी किया गया है। साथ ही शिक्षकों की नौकरी में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक आयोग बनाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद पार्टी के नेता सुधींद्र कुलकर्णी ने कहा, 'बीजेपी शासित अन्य राज्यों जैसे विकास का वादा। यह घोषणापत्र नहीं संकल्पपत्र है।' बीजेपी अपना विज़न डॉकुमेंट पहले ही घोषित कर चुकी है। दूसरी ओर, केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद, बेनी प्रसाद वर्मा और रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस की ओर से आज विज़न डॉकुमेंट जारी करेंगे। लेकिन पार्टी का विजन डॉकुमेंट जारी होने से पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आज़ाद ने ऐसा बयान दिया है, जो शायद पार्टी के महासचिव राहुल गांधी को अच्छा न लगे। आजा़द ने कहा है, 'उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सरकार नहीं बना पाएगी, लेकिन विधानसभा चुनाव में पार्टी 100 सीटें जीतेगी।'

Thursday, January 26, 2012

एक भारतीय सियाचिन सैनिक का अपनी मरी हुई माँ को लिखा हुआ खत :-

एक भारतीय सियाचिन सैनिक का अपनी मरी हुई माँ को लिखा हुआ खत :- प्रणाम माँ, माँ बचपन में मैं जब भी रोते रोते सो जाया करता था तो तू चुपके से मेरे सिरहाने खिलोने रख दिया करती थी और कहती थी की ऊपर से एक परी ने आके रखा है और कह गई है की अगर मैं फिर कभी रोया तो और खिलोने नहीं देगी ! लेकिन इस मरते हुए देश का सैनिक बनके रो तो मैं आज भी रहा हूँ पर अब ना तू आती है और ना तेरी परी ! परी क्या .. यहाँ ढाई हजार मीटर ऊपर तो परिंदा भी नहीं मिलता ! मात्र 14 हज़ार रुपए के लिए मुझे कड़े अनुशासन में रखा जाता है, लेकिन वो अनुशासन ना इन भ्रष्ट नेताओं के लिए है और ना इन मनमौजी देशवासियों के लिए ! रात भर जगते तो हम भी हैं लेकिन अपनी देश के सुरक्षा के लिए लेकिन वो जगते हैं लेट नाईट पार्टी के लिए ! हम इस -12 डिग्री में आग जला के अपने आप को गरम करते हैं . लेकिन हमारे देश के नेता हमारे ही पोशाकों, कवच, बन्दूकों, गोलियों और जहाजों में घोटाले करके अपनी जेबे गरम करते हैं ! आतंकियों से मुठभेड़ में मरे हुए सैनिकों की संख्या को न्यूज़ चैनल नहीं दिखाया जाता लेकिन सचिन के शतक से पहले आउट हो जाने को देश के राष्टीय शोक की तरह दिखाया जाता है ! हर चार-पांच सालों ने हमें एक जगह से दुसरे जगह उठा के फेंक दिया जाता है लेकिन यह नेता लाख चोरी करलें बार बार उसी विधानसभा - संसद में पहुंचा दिए जाते हैं ! मैं किसी आतंकी को मार दूँ तो पूरी राजनितिक पार्टियां वोट के लिए उसे बेकसूर बना के मुझे कसूरवार बनाने में लग जाती हैं लेकिन वो आये दिन अपने अपने भ्रष्टाचारो से देश को आये दिन मारते हैं, कितने ही लोग भूखे मरते हैं, कितने ही किसान आत्महत्या करते हैं, कितने ही बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं. लेकिन उसके लिए इन नेताओं को जिम्मेवार नहीं ठहराया जाता. निचे अल्पसंख्यको के नाम पर आरक्षण बाटा जा रहा है लेकिन आज तक मरे हुए शहीद सैनिकों की संख्या के आधार पर कभी किसी वर्ग को आरक्षण नहीं दिया गया. मैं दुखी हूँ इस मरे हुए संवेदनहीन देश का सैनिक बनके ! यह हमें केवल याद करते हैं 26 जनवरी को और 15 अगस्त को ! बाकी दिन तो इनको शाहरुख़, सलमान, सचिन, युवराज की फ़िक्र रहती है ! हमारी हालत ठीक वैसे ही उस पागल किसान की तरह है जो अपने मरे हुए बेल पर भी कम्बल डाल के खुद ठंड में ठिठुरता रहता है ! मैंने गलती की इस देश का रक्षक बनके ! तू भगवान् के ज्यादा करीब है तो उनसे कह देना की अगले जन्म में मुझे अगर इस देश में पैदा करे तो सेनिक ना बनाए और अगर सैनिक बनाए तो इस देश में पैदा ना करे ! यहाँ केवल परिवार वाद चलता है, अभिनेता का बेटा जबरदस्ती अभिनेता बनता है और नेता का बेटा जबरदस्ती नेता!

Diggi, Ramdev, Anna

भारत से दूर भागती विदेशी कंपनियां

People should vote for BJP: Baba Ramdev